Saturday, September 4, 2010

तलाश करोगे तो कोई मिल ही जायेगा,
पर कौन है जो आपको मेरी तरह चाहेगा
देखता होगा आपको कोई चाहत की नज़रों से,
पर वो हमारी नज़र कहाँ से लायेगा..

2 comments:

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

बहुत खूब ..

मीत said...

kai baar padi hain ye panktiyan..
par aapke blog par alag anubhooti deti hain...
nice..
meet