Tuesday, November 27, 2007

दुनिया

कौन समझ पाया है इस दुनिया को
हर किसी चेहरे पे परत है
किसे पे कम किसी पे ज्यादा
बस इतना ही फरक है

जो दिखता है वो होता नही है ?
जो होता है वो द्खिंता क्यों नही है ?
जो है दिल मे वही चहरे पे लिखा क्यों नही होता?
इस सवाल का जवाब भी किसी के पास क्यों नही मिलता ?

बार बार इसी पशोपेश मे हमे लाके खडा कर देता है
किसी और से क्या कहे ये तों अपना दिल है जो बार बार दगा देता है
ये नज़र है जो बार बार धोका खाती है

और हर बार सजा ये बेचारा दिल पता है ...

Saturday, November 24, 2007

बिन कोई......

क्या था कल , और आज क्या रह गया
कुछ पलो के साथ जैसे सबकुछ बह गया
ज़िंदगी यूं तो कभी महफिल सी न थी
पर यूं तो कभी विरान भी न थी

किससे कहूँ, किससे शिक़ायत करों
कौन है जिससे ये हालत बयां करों
इसे किस्मत कहों या ज़माने कि बंदिश
या किसी अपने कि ही कोई गहरी साजिश
खैर जो भी ऐसा ही है
सच तो यह है कि, कोई अपना नही है

कुछ सवाल बार बार उठते है
जो हर बार जवाब ढ़ूढ़ते है
पर उनका कि जवाब नही मिलता
सारे जख्मो का हिसाब नही मिलता

जानती हूँ ज़िंदगी खतम नही होती
ये मौत भी इंसान को यूं नसीब नही होती
खुशनसीब है वो जो अश्क बहा सकते है
अपने दर्द को किसी से यूं बाँट सकते

ज़िंदगी कि न तो ये सुबह है और न ये शाम
न तो शुरुआत है और न तो ये अंजाम
न जाने कौन सा मोड़ है ये , न जाने कौन सी डगर
बस चलते जाना है बिन कोई हमसफ़र….

Thursday, November 1, 2007

WILL WE EVER© Angy Rose

Will we ever touch and hold hands,
will we ever walk in the sand...
will we ever walk along the beach,
so we can have memories for us to reach.
will we always be in a huddle
so we can never kiss and cuddle.
Will we ever dance in the moonlight,
or even make love during the night.
Will we always be this way,
where we never speak what we feel,or not know what to say...

Impossible Love

Sweet tormentor of my dreams, how long will you haunt me?
Will it ever come to pass that my love will be returned?
Is there a chance that I'll ever know if we are meant to be?
Or is it fate that my love will be rejected or unheard?

The happiness of seeing you is beyond words.
The joy you bring to me with every smile is equal to none.
To hear you voice is to know that everyone's prayers are heard.
Does he know what the obligation he placed on me has done?

Of my friend I can tell you this.
He will treat you well and possibly keep his vow.
I will not betray him or speak ill of him as long as you are his.
But, he has left and hurt you over and over and that I'd never allow!

I can pledge to honor you and that I would.
Never would I allow you harm or pain.
Always making you love me the best I could.
But I feel if you don't harbor these feeling this is written in vain.