Kabhi kabhi kuch aisa hota hai ki aap kuch kehna chahte hai per kisse kahe ye samajh nahi aata, bus aise hi kuch khayalo ko shabd dene ki koshish hai "Meri Duniya"
Tuesday, November 27, 2007
दुनिया
हर किसी चेहरे पे परत है
किसे पे कम किसी पे ज्यादा
बस इतना ही फरक है
जो दिखता है वो होता नही है ?
जो होता है वो द्खिंता क्यों नही है ?
जो है दिल मे वही चहरे पे लिखा क्यों नही होता?
इस सवाल का जवाब भी किसी के पास क्यों नही मिलता ?
बार बार इसी पशोपेश मे हमे लाके खडा कर देता है
किसी और से क्या कहे ये तों अपना दिल है जो बार बार दगा देता है
ये नज़र है जो बार बार धोका खाती है
और हर बार सजा ये बेचारा दिल पता है ...
Saturday, November 24, 2007
बिन कोई......
क्या था कल , और आज क्या रह गया
कुछ पलो के साथ जैसे सबकुछ बह गया
ज़िंदगी यूं तो कभी महफिल सी न थी
पर यूं तो कभी विरान भी न थी
किससे कहूँ, किससे शिक़ायत करों
कौन है जिससे ये हालत बयां करों
इसे किस्मत कहों या ज़माने कि बंदिश
या किसी अपने कि ही कोई गहरी साजिश
खैर जो भी ऐसा ही है
सच तो यह है कि, कोई अपना नही है
कुछ सवाल बार बार उठते है
जो हर बार जवाब ढ़ूढ़ते है
पर उनका कि जवाब नही मिलता
सारे जख्मो का हिसाब नही मिलता
जानती हूँ ज़िंदगी खतम नही होती
ये मौत भी इंसान को यूं नसीब नही होती
खुशनसीब है वो जो अश्क बहा सकते है
अपने दर्द को किसी से यूं बाँट सकते
ज़िंदगी कि न तो ये सुबह है और न ये शाम
न तो शुरुआत है और न तो ये अंजाम
न जाने कौन सा मोड़ है ये , न जाने कौन सी डगर
बस चलते जाना है बिन कोई हमसफ़र….
Thursday, November 1, 2007
WILL WE EVER© Angy Rose
Impossible Love
The happiness of seeing you is beyond words.
Of my friend I can tell you this.
I can pledge to honor you and that I would.